Asal Mein Lyrics are beautifully sung by Darshan Raval featuring Darshan Raval, Shivani Singh, Vishal Patni. These Heart touching Asal Mein Song Lyrics are written by Gurpreet Saini and Gautam G Sharma and the music is given by Darshan Raval and Goldboy.
Asal Mein Lyrics – Darshan Raval New Song |
Song | : Asal Mein |
Singer | : Darshan Raval |
Song Lyrics | : Gurpreet Saini and Gautam G Sharma |
Composer | : Darshan Raval and Goldboy |
Music Label | : Indie Music |
Asal Mein Lyrics in Hindi
|
Play “Asal Mein”
On Jio Saavn
|
|
लिख रहा हूँ दर्द सारे, यूँ तो शायर नाम नहीं मेरा
इतना भी क्या बेवफ़ा कोई होता है
ये सोचकर रात भर दिल ये रोता है
असल में तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे, नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे, नहीं हो मेरे
आसमाँ से क्या ख़ता हुई?
लोग मुझसे पूछते हैं
क्या मजबूरियाँ कैसी ये दूरियाँ दिल ये समझे ना
होते हैं प्यार में ऐसे भी इम्तिहाँ मैंने अब जाना
ख़ाब ही बस रह गए हैं जिनमें हो तुम हमसफ़र मेरे
असल में तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे
मन दे नी बंदिशां ए प्यार नहियोँ झुकदे
राह तेरी तकदे ये नैन नइयों रुकदे
हिस्से है आइयां वे उडीक तेरियां जो
किवे लुकावां मेरे हंझू नहियों रुकदे
होवे खैर सजणा वे
पावें पैर सजणा वे
वे कद साडे वि विहड़ तुर आ
हाय वे होवे खैर सजणा वे
पावें पैर सजणा वे
वे बस मन दे हा दिल तो दुआ
काश तुम फिर लौट आओ
मिट जाएँ सारे ग़म ये जो मेरे
असल में तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे
तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे, तुम नहीं हो मेरे…..
Sang By: Darshan Raval
Composed By: Darshan Raval & Goldboy
Written By: Gurpreet S & Gautam S