Firse Machayenge Lyrics – EMIWAY Bantai

Firse Machayenge Lyrics by Emiway Bantai is a New Hindi Rap Song featured on Swaalina K Penned by Emiway and the music to the song is given by Tony James.

FIRSE MACHAYENGE Lyrics - EMIWAY Bantai - Tony James - Signature Lyrics
FIRSE MACHAYENGE Lyrics – EMIWAY Bantai – Tony James

Song Details:

♫ Song : FIRSE MACHAYENGE
Singer : Emiway Bantai
Song Lyrics : Emiway Bantai
Music/Composer : Tony James

FIRSE MACHAYENGE Lyrics

मचाएँगे

दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही, फ़िर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए  Mummy-Daddy  को मैं घर पे मना रहा हूँ

वज़न मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ

तुझे  Lean Body  पसंद है
मैं  healthy  खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू लंडन में रहती है
अभी के अभी जा के पहली टिकट कटा रहा हूँ

तू तो रापचिक है,  Situation  बड़ी  Drastic  है
तेरा smile बहुत hard, बाकी सबकी  Plastic  है
दूर खड़ी अच्छी नहीं लग रही, तू मेरे पास ठीक है
हाथ से खाता था, तेरे लिए खा रहा  Chopstick  से
Optics से अलग-अलग चश्मा लिया
घर पहुँचा तो  Mom Stick  से मारी, मुझे सदमा दिया
बोली कि तू प्यार में नहीं पड़ना
लेकिन मैं पढ़ने लगा था तेरी चाल
सब कमाल,  Apsara Eraser  गाल
सब बवाल हो जाएगा मेरे साथ रह के देख
तुझे कोई ना मिलेगा पूरे रास्ते में एक
बंदा मेरे जैसा, रह-रह कैसा जैसा तेको चाहिए
तू भी अपने पे फ़िदा तो एक नंबर सही है

दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही, फ़िर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए  Mummy-Daddy  को मैं घर पे मना रहा हूँ

वज़न मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ

तुझे  Lean Body  पसंद है
मैं  Healthy  खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू लंडन में रहती है
अभी के अभी जा के पहली टिकट कटा रहा हूँ

नज़र नहीं हटरेली मेरी, तेरे पे फ़सेली, तू दिमाग़ में छपेली
क्योंकि पटेली नहीं करती  Baby  औरों की तरह
मेरा आज, अभी, अब और  Tomorrow  भी तेरा
तेरे सामने मैं सीधा, बाकी बंदा मैं टेढ़ा
सब कहते बनना मत टेढ़ा, मेरे को तो खाने का पेड़ा
तेरा जो मेरा, मेरा जो तेरा
उजाला भर डाला तूने तो अँधेरा ‘इच नहीं है
बासमती टुकड़ा नहीं बे, लंबा  Rice  चाहिए
अपना  Life  सही है, सबका  Life  सही है
ज़िन्दगी को सही तौर पे जीने वाला चाहिए
जो भी बात बोला मैंने, सब बात सही है
छोड़ दूँगा तेको ऐसा कुछ  Shot  नहीं है

दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही, फ़िर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए  Mummy-Daddy  को मैं घर पे मना रहा हूँ

वज़न मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ

तुझे  Lean Body  पसंद है
मैं  Healthy  खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू लंडन में रहती है
अभी के अभी जा के पहली टिकट कटा रहा हूँ

FIRSE MACHAYENGE Video

More Songs By EMIWAY BANTAI