Wishlist Lyrics – Dino James

Wishlist Lyrics by Dino James Ft. Kaprila. This Beautiful Hindi Rap song is written, composed, and performed by Dino James while the music is given by Nilesh Patel. It’s all about our wishes we pray to god.

Wishlist Lyrics - Dino James Ft. Kaprila | Hindi Rap Song
Dino James Wishlist Ft. Kaprila

Below are the Song Lyrics in Hindi Font.

‘Wishlist’ Song Details:

♫ Song : Wishlist
Singer : Dino James
Lyrics : Dino James
Music : Nilesh Patel
Music Label : Sony Music India
Release Date : 20 March 2020

Wishlist Lyrics

कभी-न-कभी बदलेगा मौसम
और मुझ पे भी होगी खुशियों की बारिश
अब सिफ़ारिश नहीं होती मेरी ऐसी ही ख़ारिज
बिना कोई चिक-चिक, खिट-खिट, किट-किट
मिल जाएँ मुझे मेरे सारे gifts
और पूरी हो जाए झट से मेरी ये wishlist
मेरी ये……है….. wish

हर छोटी-छोटी चीज़ों से मारा है मैंने मन
सोचा कभी तो मिलेगा मेरे कामों का return
अभी लेके अपनी list उन्हें करूँगा मैं तंग
सभी का तो हो रहा है, मेरा भी लगे turn
मम्मी-पापा को बुलाना है जल्दी से मेरे साथ
Mount Mary के आसपास एक छोटा सा penthouse
ताकि नाश्ते से पहले ही वो कर लें पूजा-पाठ
मुझे अभी जा के बापू जी ने कहा है “शाबाश”

सारे काग़ज़ उनके नाम, हर चीज़ का लें हिसाब
रोज़ सुबह उनके purse में करूँ अपने हाथ साफ़
दिया है, पर पहनते ही नहीं सोने की watch
लगा-लगा के मैं डाँट health की करवाता हूँ जाँच
मुझे award लेते देख खुशी से भर जाए उनकी आँख
मेरे नाम से ही है बुड्ढा-बुड्ढी की पहचान
उन्हें सारी-सारी बलाओं से करूँ मैं protect
अब no insurance, ’cause अब है Dino unlimited

Also Read: Dooriyan Lyrics – Dino James Ft. Kaprila

Chemicals Lyrics – DINO JAMES Ft. Kaprila

Pehle Jaisi Baat Nahi Lyrics – Dino James

I’m lucky, मुझे जीने का मिला है एक मक़सद
मम्मी खुश है, पापा कम होते अब upset
हँसी-खुशी से भरा है घर मेरा लत-पत
Finally message पहुँचा रब तक

कभी-न-कभी बदलेगा मौसम
और मुझ पे भी होगी खुशियों की बारिश
अब सिफ़ारिश नहीं होती मेरी ऐसी ही ख़ारिज

बिना कोई चिक-चिक, खिट-खिट, किट-किट
मिल जाएँ मुझे मेरे सारे gifts
और पूरी हो जाए झट से मेरी ये wishlist
मेरी ये….. है…… wish

कुछ दोस्तों के धंधे मुझे करवाने हैं set
बड़ा करना है dad का Jimmy Enterprises
अब no waiting list का झंझट, और ना तत्काल ticket
Flight में भाव करके खाती है माँ अब भी biscuits

ना ज़्यादा बड़े सपने, ना ज़्यादा बड़े शौक़
बस हैं छोटी-छोटी ख़्वाहिशें और छोटे-छोटे ख़्वाब
मम्मी की शकल मुझे करनी है record
जब गिरते-पड़ते वापस से आएगा Hancock

मुट्ठी में दबा के रखा है मैंने फ़लक को
आसमाँ में जाते देखा टूटते bulb को
माँगूँ कैसे? अच्छा नहीं है मेरा तलफ़्फ़ुज़
जानूँ तुम जानती गरज को

हाथों में कुछ नहीं है, फिर भी माने ना दिल ये ज़िद्दी
तेरी बनावट हूँ मैं, क्या करूँ?
रोज़ लड़ता हूँ कैसे you should see
Feeling है ये good, good सी
जानूँ तू देखे है सारे आँसू
(Dialogue:
I just hope कि हम सब की wishes पूरी हो जाएँ, यार)

कभी-न-कभी बदलेगा मौसम
और मुझ पे भी होगी खुशियों की बारिश
अब सिफ़ारिश नहीं होती मेरी ऐसी ही ख़ारिज
बिना कोई चिक-चिक, खिट-खिट, किट-किट
मिल जाएँ मुझे मेरे सारे gifts
और पूरी हो जाए झट से मेरी ये wishlist
मेरी ये….. है….. wish

Written By: Dino James

Wishlist Song Video


Credits: Sony Music India