Bin Bulaye Lyrics – Dino James

Bin Bulaye Lyrics sung by Dino James is a New Hindi Hip-Hop Song written by Dino James while the music is produced by Bluish Music. In this post, you will find the lyrics and the music video of Bin Bulaye Song featuring Dino James.

Bin Bulaye Lyrics in Hindi - Dino James | New Hindi Hip-Hop Song
Bin Bulaye Lyrics in Hindi – Dino James

Bin Bulaye Song Details

Song Title: Bin Bulaye
Singer: Dino James
Music: Bluish Music
Mix & Master By: Shadab Rayeen
Lyrics: Dino James
Music Label: Dino James
Video Director: Himanshu Nisha Tyagi
DOP: Arjun Sorte

Bin Bulaye Lyrics in Hindi

ये साल काफी अच्छा था हमारे लिए।
We’ve got extremely good numbers.
And good numbers means good money.
We have the best hip-hop artist with us.
लेकिन हमे और चाहिए।
Bigger number, Bigger money.
We are not stopping here.
Music is not music anywhere,
Music is content, and you guys are a content factory.
किसीको फर्क नहीं पड़ता है, के लीरिक्स क्या है, म्यूजिक कैसा है।
फर्क पड़ता है सर

बोलना नहीं था, But I think I have to say it.
True!

No Invitation छोटे आया हूँ मैं बिन बुलाए
जैसे Cobra को बिल से कोई बिन बुलाए
आना ही था यहाँ पे Rapping का तोह Scene बुरा है
किसीका तोह अच्छा और किसी का आज दिन बुरा है

यही पर रेहना है और जितना Hearts को
कोई शौक नहीं है मेरा बेटा बनेगा पासपोर्ट
यहाँ कालू जैसे बनने की आज बहोत है Hoch much
सही रास्ता दिखा दूँ सबको पकड़ा Torch

मेरे गानो में Melody, और गानो में Bars भी
मेरे गानो में सर पैर और गानो में धार भी
मेरे गानो में केरला और यूपी, बिहार भी
क्यूँकी सीखा मैंने Eminem और सीखा Rahman भी (वू!)

मुझे आता नहीं कैसे लूँ मैं झूठी TRP
Reality में जीता हूँ, नहीं life VR की
मिला automatic प्यार, नहीं चाहिए PR Team
साथी सब बराबर वाले, There’s no hierarchy
तबी Indеpendent नहीं केहता Intеrdependent
अकेले का काम नहीं है Entertainment, my friend
Soul खाली अच्छी रखी, अच्छे Intentions
खाली Views के लिए किए नहीं गाने कोई अन बन
मैं इससे बड़ा हूँ, मैं तुझसे बड़ा हूँ
मैं उससे बड़ा हूँ, मैं सबसे बड़ा हूँ (हाहा!)

Funny पर Sad है की सबको लगता है की यही Hip-Hop है
शायद बस तुम्हें दिखने का शौक है
शायद से बेटा जी तुम्हें लिखने से खौफ है
सरस्वती माँ करे काम मुक्कमल
संग अल्लाह, Jesus और संग है शंकर
सबके हाथ है सर पे और मैं उनके Under
मेरे गाने पूजा और मैं लिखता मंतर
तभी चुप रहता हूँ और हूँ मैं Humble
पर अंदर चमके मेरे बजते Thunder
शांत हूं मैं बैठा, लू मैं पेहले कंबल (येह)
अपने नहीं मैं छोटे उनके दम पर (येह)

पूरी Life लाके रख दी मैंने सबके सामने
टूटे सपनों को सारे मैंने लिए काम में
Underrated और था Underdog मैं
बुलाया नहीं किसी ने पर हूँ आमने सामने

मैं आया यहाँ पे बिन बुलाए
है शायद खुदा ने ही चुना है
किए है तय लंबे फासले
संभलना आगे ये जलजला है

Next Track कब आ रहा है Bro fu*k this nonsense (शॅ!)
गाने बनाता हूँ नहीं YouTube के Content
भले हूँ नहीं मैं तानसेन, पर चोरी नहीं काम से
आईना भी देखना है, जिंदा है Concious
हर Track है नया और Dino Story गा रहा है
Try करें बहोत किसी से हो नहीं पा रहा है
अब आधे गाने मैं और आधे Label ला रहा है
कोई खुश मेरे लिए और कोई सो नहीं पा रहा है

Slowly आ रहा है पर धोनी आ रहा है
नो दिखावा है ये वो सितारा है
I know, हसा नहीं जा रहा है और तू रो नहीं पा रहा है
ये तो समय बतायेगा किसका बोलबाला है

Hustle में, Puzzle में, असल में, ग़ज़ल में
जटल में, सरल में, अटल में, सफल में
संभल न कतल में, डबल हूँ Trouble में
बगल से नकल कर, Duffer तू Bubble में

चिपक के मैं लिखता हूं जैसे हूँ चिपकली
कलाकारी आड़ी है ये छोटे ये Drip बड़ी (वू!)
True मैं Craft से या फ़िर केह लो जिद्द बड़ी
Tick पे गाने और देता, Hit पर Hit
पर हारता बहोत हूँ और होता मैं विफल नहीं
पर मानता कहा हूँ I just want my victory
और अगर तुम्हें लगे Dino कुछ भी केह रहा है
तोह हाथ में रखना बेटा मोटी dictionary

चिकनी Road है, है ये Slippery
गिर ना जाना, सपाट Slippery
RAP में पकड़ मेरी Strong है Grip बड़ी
Studio Gangsters सारे, That’s a big worry
दूँ मैं टिप्पणी, Please don’t trigger me
जो भी सोच रहे हैं उसका होगा विप्रित
और Willing ऐसा कुछ नहीं जो कर नहीं सकता
Range है अपनी ३६० Degree

Still talking, मुँह में जीभ बड़ी
Rhymes की बारिश, अब होगी literally
Insta में Charity, that’s a cheap buddy
Hip-Hop में बहोत ज्यादा आ गई तितली
गुस्सा आ रहा है तोह रखना भीतर ही
कही नहीं जा रहा हूं, हूँ मैं इधर ही
कभी On the face hun, कभी मारूँ Dipper ही
Life is beautiful, life is बेहतरीन

सच्ची, रात भर लिखकर सुबह Paper फाड़ने का दम रखता हूँ
(फा, फा, फा, फा)
Gutsy, हूँ मैं तभी Calm ज्यादा और मुँह से राजा थोड़ा कम बकता हूँ
(फा, फा, फा, फा, फा)
Trust me, खोजा मैंने पागलो के जैसे तब जाके छोटे मिला मेरा Sound
शक्ति, देती मेरी माँ तभी कानो में हमेशा उनका नाम जपता हूँ

आया यहाँ पे हूँ मैं बिन बुलाए
हूँ दोस्ती में कायल पर लड़ने में लायक हूँ
सीना फुलाये पर सीना खुलाये
अब करने का क्या है You only decide

मैं आया यहाँ पे बिन बुलाए
है शायद खुदा ने ही चुना है
किए है तय लंबे फासले
संभलना आगे ये जलजला है

खाली हाथ ही था मैं, फर्यादी था मैं
जरिया बना तू, दरिया बना मैं

खाली हाथ ही था मैं, फर्यादी था मैं
जरिया बना तू, दरिया बना मैं

Written By: Dino James

‘Bin Bulaye’ Video Song

Credits: Dino James

Tags: bin bulaye dino lyrics