WOH Lyrics – Ikka, Dino James, Badshah

WOH Lyrics sung by Ikka, Dino James, Badshah is a New Hindi Heartbreak Song written by Ikka, Dino James, and Badshah while the music is directed by Aakash. In this post, you will find the lyrics and the music video of the WOH Song featuring Ikka, Dino James, and Badshah.

WOH Lyrics - Ikka, Dino James, Badshah | Heartbreak Song
WOH Lyrics – Ikka, Dino James, Badshah

WOH Song Details

Song Title: WOH
Singer: Ikka, Dino James and Badshah
Music Director: Aakash
Lyricist: Ikka, Dino James and Badshah
Featuring: Ikka, Dino James and Badshah
Music Label: Dino James
Lyric Video: Neofox Media

WOH Lyrics in Hindi

हम तोह डूबे हैं
उनकी तसवीरों में मिले सकून नहीं
उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वोह
क्या याद मुझे भी करती होगी वोह

अब उसका पता नहीं
दिल में जो रेहता था उसकी बातों के
अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वोह
क्या याद मुझे भी करती होगी वोह

हम तोह डूबे हैं
उनकी तसवीरों में मिले सकून नहीं
उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वोह
क्या याद मुझे भी करती होगी वोह

अब उसका पता नहीं
दिल में जो रेहता था उसकी बातों के
अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वोह
क्या याद मुझे भी करती होगी वोह

हां मैंने करी ये खता लिया मेरा side
गलती छुपाके सारे black को किया white
मेरे बिना she is dying फैलाऊँ मैं अफवाएँ
काफी सारा केहना पर पता नहीं तू कहाँ हैं

जैसे miss मैं करूँ बेबी you miss me क्या
मेरे Birthday में बेटा तूने wish नहीं किया
Dino strong है बता ये तुझे किसने कहाँ
खैर अब तो झेलना पड़ेगा pain ये हिस्से का

क्या पुराने अपने chats को तू करती होगी read
क्या तू type करके messages करती होगी delete
क्या तू भी पूछना चाहती है की कैसा है तू D
क्या तू भी try कर रही है
are you trying to reach

तेरे खयाल में नहीं हूँ पर तू ख्याल रखना
D साथ में नहीं थोड़ा मलाल रखना
जो भी था मेरे पास वोह हुआ Exhaust
वापिस प्यार करने की करूँ मजाल अब ना

हम तोह डूबे हैं
उनकी तसवीरों में मिले सकून नहीं
उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वोह
क्या याद मुझे भी करती होगी वोह

खयाल तेरा दिल से मिटाया नहीं अभी
तू गई फिर दिल ये लगाया नहीं कभी
बेवफा मैंने तुझको बुलाया नहीं अभी
प्यार किया बस तुझे गिनवाया नहीं कभी

बस गिनी बरसाते और तेरे दिए गम
दिल माने ना ये बात की अब साथ नहीं हम
भोले बाबा थोड़ा करो इन कष्टों को कम
मेरे साथ काली रात और एक पूरी बोतल रम

पूरी रात नहीं सोबर दारू बड़ी पी है
ये जो मोहब्बत खयालों में ही जी है
हम तो मरे जा रहे हैं मिलने को
क्या तूने भी मिलने की कोशिश कभी की है

मेरी याद में तू रोई रोटी खाई तूने नहीं है
दोस्तों को बोला मेरे बारे बोला नहीं है
छोड़ के तू गई पर बंद खड़ा वहीं है
गलत बस हम, वोह तो लड़की है तो सही है

हम तोह डूबे हैं
उनकी तसवीरों में मिले सकून नहीं
उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वोह
क्या याद मुझे भी करती होगी वोह

यै!
जो दिखे ना वोह दर्द नहीं क्या
माहौल ये सर्द नहीं क्या
आँसू ना देखें आँखें हैं किसकी
जो रोता है वोह मर्द नहीं क्या

ये बता मुझे के कौन नहीं रोता
मैं हमारे कमरे में नहीं सोता
लाइटे बंद TV On नहीं होता
मैं हूँ Old School
मुझसे Move On नहीं होता

जाने वो कहाँ गई
पेहले भी लड़े हैं ये पेहली दफ़ा नहीं
पर कभी ऐसी हुई वो खफा नहीं
गलती है मेरी वो बेवफा नहीं

मैंने ऐसा क्यों किया
पिछले महीने Cancel हर शो किया
कल Flight में यूँ ही बैठे बैठे रो दिया
तेरे जाने पे पता चला मैंने क्या खो दिया

हम तोह डूबे हैं
उनकी तसवीरों में मिले सकून नहीं
उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वोह
क्या याद मुझे भी करती होगी वोह

अब उसका पता नहीं
दिल में जो रेहता था उसकी बातों के
अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वोह
क्या याद मुझे भी करती होगी वोह

रहूँ में जैसे
डूबा डूबा डूबा सा
सूना सूना सूना सा
भूला भूला भूला सा
तेरे बिन

रहूँ में जैसे
डूबा डूबा डूबा सा
सूना सूना सूना सा
भूला भूला भूला सा
तेरे बिन

लगूँ में जैसे
डूबा डूबा डूबा सा
सूना सूना सूना सा
भूला भूला भूला सा
तेरे बिन

रहूँ में जैसे
डूबा डूबा डूबा सा
सूना सूना सूना सा
भूला भूला भूला सा
तेरे बिन

Written By: Ikka, Dino James and Badshah

‘WOH’ Video Song

Credits: Dino James

Tags: kya yaad mujhe bhi karti hogi woh lyrics in hindi