SANAK Badshah Song Lyrics

Sanak Badshah Song Lyrics is the latest Hindi Rap Song written by Badshah and mixed & mastered by Hiten.

In this post, you will find the lyrics and the music video of Sanak Song featuring Badshah.


Sanak Song Details

Song TitleSanak
SingerBadshah
MusicHiten
LyricsBadshah
FeaturingBadshah
Video DirectorBijoy Shetty
Music LabelBadshah

Sanak Badshah Song Lyrics

प्यार इतना ज्यादा दिया के वो रोने लगी
मानसिक संतुलन अपना खोने लगी
पेहले गंदा किया फिर खुद ही धोने लगी
एक रात में ही लव उसे होने लगी
पेहले गंदा किया फिर खुद ही धोने लगी
एक रात में ही लव उसे होने लगी

मैंने बोला एक छोटी सी फाइट है
सुबह ठीक 6 बजे मेरी चंडीगढ़ की फ्लाइट है
Schedule थोड़ा टाइट है
केहती आदित्य झूठ बोलने की भी एक हाइट है

कैसे बताऊँ लाइफ झूठों से बनी
पिये जेहेर के जो घुटो से बनी
मेरी ना किसी इन्सान से बनी
बनी तो बस कब्रिस्तान के भूतों से बनी

मैं कभी बहोत ज्यादा sad
कभी बहोत ही funny
मेरे Goyard के bag कानों में Tiffany
मेरे और जीत के बीच कोई but if नी
च्यु**की टिप्पणी पे ना करूँ टिप्पणी

तेरे जैसा कहाँ से मैं
गां** चाटता है तू
मैं ऊपरवाले से ब्रह्मांड माँगता फिरू
कभी से** तो कभी ज्ञान बांटता फिरू
जो भी जलता है उसकी गां** फाड़ता फिरू

हिट पे हिट मैं मारता फिरू
3 रात लगातार मैं जागता फिरू
भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है सही
उसे नचाने का शौक मैं नाचता फिरू

मेरा पीर नचौंदा वे सज्जना
सानू ते नचना नई औंदा
मेरा पीर नचौंदा वे सज्जना
सानू ते नचना नई औंदा

हमें डूबने का शौक था
उसे बचाना आता था
हमें मचने का शौक था
उसे मचाना आता था
जोड़ी क्या ही खतरनाक थी हमारी
के हमें नाचने का शौक था
उसे नचाना आता था

मेरा पीर नचौंदा वे सज्जना
सानू ते नचना नई औंदा
मेरा पीर नचौंदा वे सज्जना
सानू ते नचना नई औंदा

Written By: Badshah

You May Also Like

Sanak Badshah Song

Video Credits: Badshah