Armano Ke Phool Khilenge Lyrics In Hindi

Armano Ke Phool Khilenge Lyrics in Hindi is a beautiful patriotic song for republic day sung by Abdul Hadi S.M & Mohammed Yusuf K and written by Farzana Farah Mohtesham.

Song Credits

Song TitleArmano K Phool Khilenge
SingerAbdul Hadi S.M & Mohammed Yusuf K
MusicR S D S
LyricsFarzana Farah Mohtesham
FeaturingAbdul Hadi S.M & Mohammed Yusuf K
Music LabelR S D S

Armano Ke Phool Khilenge Lyrics in Hindi

आ.. आ आ आ, आ आ आ
आ आ आ हिंदुस्तान
आ.. आ आ आ, आ आ आ
आ आ आ हिंदुस्तान

हिंदुस्तान हिंदुस्तान
हिंदुस्तान हिंदुस्तान
मेरा वतन है प्यारा प्यारा
हम सबका है हिंदुस्तान

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

‘सुरमा, चंदन, मिट्टी इसकी’ आबा के ये केहना था
आजादी हासिल करने जंजीर का गेहना पेहना था
जान का नज़राना देकर इस गुलशनगी में रेहना था

इश्क का मंतर ऐसा कोई जब जब भी दोहराएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई रेहते है खुशहाल यहाँ
हिम्मत-ए-अज़्म से कायम रेहता है अपना इकबाल यहाँ
कन्याकुमारी से कश्मीर तलक है एक सुर-ताल यहाँ

जो एक बार यहाँ आया, यहाँ का होकर रेह जायेगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान
हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान

हर इक जल्वा नक़्शा-ए-अव्वल, नग़मा ये मस्ताना है
नूर-ओ-इशरत की तारीखों से पुर ये अफसाना है
इस धरती का जो दीवाना है बस वो फरजाना है

मेहर-ओ-माह को हुस्न से अपने सदियों ये भरमाएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अजमत-ए-गंगा, शौकत-ए-हंपी, और सेहरा-ए-थार की आन
हुस्न-ए-अजंता और एलोरा, ताजमहल की अपनी शान
टीपू, गांधी, नेहरू, जौहर, लक्ष्मीबाई की ये जान

दोबारा सोने की चिड़िया का किस्सा दोहराएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

आजादी जम्हूर और खुवत का ऐसा इंतेज़ाम रहे
अद्ल-ओ-आईं की मय छलके कस्तूरी वो जाम रहे
तर्ज़े हुकूमत हो वो मिसाली हिन्द का ऊँचा नाम रहे

शाही ऐवानो को जश्न-ए जमहूरी ललकारेगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

पास-ए-नबी हमको दाइम हो हक का हम ऐलान बने
थाम लें अपने रब की रस्सी और कामिल इन्सान बने
देश हमारी शान है और हम अपने देश की शान बने

देख के बातिल अपना ज़ाइम झिझकेगा शरमाएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

शब की तहरीरों पे काबिज नूरानी सी तहरीरें
नस्ल-ए-नौ के हाथ तरक्की की है ऐसी तस्वीरें
कल तक ख्वाब जो देखे उनकी हासिल होंगी ताबीरें

खुश रंग-ओ-सर-मस्त तिरंगा हरसू फिर लहराएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

तेरी अजमत ता-ब-अबद हो नाम हो तेरा रखशंदा
देहर में तेरा औज सलामत ताबिन्दा और पाइन्दा
तेरी अजमत ता-ब-अबद हो नाम हो तेरा रखशंदा
देहर में तेरा औज सलामत ताबिन्दा और पाइन्दा
दिल का माझी तू है और तू ही नूर-ए आइन्दा

मिट्टी सोना उगलेगी और बादल हुन बरसाएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा
अरमानों के फूल खिलेंगे हर शहरी मुस्काएगा
हिंदुस्तान हमारा रश्के जन्नत फिर केहलाएगा

हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान
हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान

Written By: Farzana Farah Mohtesham

You May Also Like

Armano Ke Phool Khilenge Video Song

Watch the music video of Armano Ke Phool Khilenge Song on the R S D S YouTube channel for your reference and song details.

Here we end up with the Armano Ke Phool Khilenge Lyrics In Hindi.