Dino James – Boyfriend Lyrics (Part 1)

Boyfriend Lyrics (Part 1) sung by Dino James is the Latest Hindi Rap Song written by Dino James while the music is produced by Bluish Music. In this post, you will find the lyrics and the music video of Boyfriend Part 1 Song featuring Benafsha Soonawalla & Dino James.

Song Credits

Song TitleBoyfriend (Part 1)
SingerDino James Ft. Benafsha Soonawalla
MusicBluish Music
LyricsDino James
FeaturingBenafsha Soonawalla & Dino James
Video DirectorHimanshu Nisha Tyagi
Music LabelDino James

Boyfriend Lyrics

कभी वो बहोत हॉट लगती है
कभी कुछ ज्यादा ही क्यूट
पर मैं एक स्मॉल टाउन लड़का
Yeah I am trying to be the dude

हां मैं जानता हूँ अच्छे से
की वो ज्यादा है मासूम
पर पता नहीं मुझे खुद
चीजों का क्यूँ चाहूँ मैं प्रूफ

अच्छा लग रहा हूँ ना
Check करता रेहता जब भी उसके साथ
कोई हस तो नहीं रहा मुझपे
उड़ा तो नहीं रहा मज़ाक

बस सेहमा सेहमा रहता हूँ
और रेहता हूँ घबराए
चाहता हूँ हर पल मुझसे
बोले You are my perfect guy

कुछ गड़बड़ है हमेशा
केहता रेहता है ये दिमाग
रेहता ? और ढूँडू
उसके Character पे दाग

हमेशा रखना चाहूँ पास
और करता रेहता हूँ शिनाख्त
पकडू मैं रंगे हाथ
ढूँढता रेहता हूँ मैं Chance

कैसे मेरे बिन समझ नहीं आता
हस लेती है वो
मैं तो उसके बिन हर किसी को
बस केह देता हूँ No

Miss करता हूँ उसको रोज
बस करता नहीं हूँ मैं show
Message का Wait करता हूँ
ताकि मैं कर पाऊँ Ignore

हम साथ है फिर भी लगता है
तुझे करता हूँ मैं Chase
कभी मुझे अपनी लगती
कभी लगती है Guest
काश ये सारे ठेच
तुझे बता पाऊँ मैं Babes
I wish तुझे रख पाऊँ मैं
सजाके in a case

तुझे रखना मैं चाहूँ
दुनिया से मेहफ़ूज क्यों
बन गया हूँ मैं
सेहमा सा जासूस क्यों
खुद के लगाए इस आग से
मुझे तू बचा ले

गढ़ता हूँ कैसी भी
अजीब सी Story मैं
करने लगा हूँ
खुद से ही मुँह जोरी मैं
चैनों सुकून मैं करता हूँ तेरे हवाले

शायद भूल नहीं पा रही एक्स को
और भुला नहीं पा रही Past
शायद अब भी उसके टच में है
छुपा रही है कोई राज
उसके सामने Normal रेहता हूँ
पेहना रेहता सौ मास्क
फिर Insta में उसके घुस के
करता रेहता हूँ जांच

कोशिश करता रेहता
उसके फोन का कैसे खोलूँ Lock
फट के हाथ में आ जाती है
जब फोन आता है Switched Off
She must be ri##ng with her boss
ऐसे ख्वाब देते खौफ
सुंगू चुपके से मैं उसके सारे
पेहने उतरे टॉप

हमेशा केहती मेरा भाई है
वो हरा##दा सिड
उसके messages गलती से
मैंने कर लिए थे read
हे सिड, Can we speak
When Dino goes to sleep
मुझपे कर रही थी वो Cheat
वो हरा##दी Bi##h,Bi##h

… बस tension
जब बन ठन जाए तू
Confirm है लौंडे
हरदम कहेंगे तेरे लायक हूँ
Concern है Genuine
हमदम तभी तो बेटा राय दूँ
कम दम धमकाते है ब्रह्मदत्त
फेनी पी के टाइट हूँ
मनग़लत लिखे सारे ग्रंथ
उसमें है डायन तू
मंथन करता हूँ और सत्संग
उसकी वजाह है तू
Constant खयालों के घर पर
ये वापस आए क्यों
लक्षण है सब जन कहेंगे
मुझे सारे Psycho

तुझे रखना मैं चाहूँ
दुनिया से मेहफ़ूज क्यों
बन गया हूँ मैं
सेहमा सा जासूस क्यों
खुद के लगाए इस आग से
मुझे तू बचा ले

गढ़ता हूँ कैसी भी
अजीब सी Story मैं
करने लगा हूँ
खुद से ही मुँह जोरी मैं
चैनों सुकून मैं करता हूँ तेरे हवाले

डिनो, डिनो
मैं तेरे को सारी रात फोन try कर रहा था
कहाँ गई थी तू?
I Slept early babe
पर सुबह से तू पी रहा है क्यों
चल साली prost##ute
दूर रेह मुझसे समझी ना तू
अरे पर हुआ क्या है
What the f#ck is wrong with you?

बताओ इनके प्यार में पड़ा था
और ये खेल रही थी गेम्स (क्या?)
मेरे नाम से जोड़ा name
और कहीं और हो रहे कपड़े change

Shut the f#ck up
Do you even know
What you’re saying?
You shut the f#ck up
मेरा नाम अब अपने मुँह से लेना नहीं again
अरे पर हुआ क्या है
मुझे atleast बताएगा क्या तू
तेरा फोन देखा

सिड के साथ मस्त मचा रही है ना तू
Oh my god!
और देखा सामने आ ही गया ना
बेटा end में truth
अच्छा करता होगा smooch
और तू भेज रही होगी nud##
I Can’t Believe It
सिड मेरा भाई है
अच्छा भाई के साथ में सो कर आई है
सही है बेटा सही है
Shut up, Shut up, Shut up D
तेरी सोच कितनी घाटियां है
तू गंदा है छी

You know what तेरी गलती नहीं है
It’s really not your fault
तुम सारे साले same हो
Damn you f#ck you all
मुझे तेरी सोच पे जाने क्यों तरस आता है D
You don’t need a f#cking partner
You need a f#cking doll
तेरे बाप दादा ने डाली है
तेरे अंदर गंदी सोच
बस यही तुम्हारा make है
This is you genetic code
Now don’t you f#cking touch me
Leave me मुझे छोड़
तेरे शक और insecurity का
नहीं है कोई तोड़
गर्ल्स को प्रोडक्टस समझते है
Almost सारे men
पर तू तो एकदम परफेक्ट था ना
10 out of 10
मतलब जो भी तूने किया था
वो कर रहा था pretend
मैं पागल थी जो सोच रही थी
की My D is different
हां मैं सिड से रात भर
चुपके चुपके बातें करती थी
तुझे प्रपोज करने का आइडिया
कोई लग नहीं रहा था ठीक
पर तू शक में इतना अंधा था
Obviously you can’t see
की घर पे मैंने बोल दिया है
Will you marry me

Written By: Dino James

You May Also Like

Dino James – Boyfriend (Part 1) Video Song

Video Credits: Dino James