Victory Anthem Lyrics performed by Khushi & Lashcurry in MTV Hustle Season 4, is a famous Hindi hip-hop rap song, with music produced by Audiocrackerr.
Victory Anthem Lyrics in Hindi – Khushi & Lashcurry
Hook:
बड़ी बातचीत Industry के लोगों से
पूरी Picture बची अभी Promo देख
मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे
Lashcurry Khushi बकचोदी नी दोनों से
भली-भाती हमें रोका था बहुतों ने
परिवार खुश मुझे तुम क्या ही रोकोगे
बिस्तर बना देंगे नोटों के
अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे
Khushi’s Verse:
रुकेगी कलम नहीं जब तक हूँ जिंदा
मैं मरूँगी तब तक नी कला है जिंदा
मुझे लगता है जानती सब हूँ मैं
हार या जीत की होती नी चिंता
मैं सुनती हूँ लोगों को ज्यादा नी
पर हाँ मैं जानती सबके हूँ दिल का
मेरे होते पड़ोसी अमीर
जो पैसा यहाँ बातें बनाने से मिलता
लो आदत डाल मैं रुकु ये होगा नी
सोचा नी किसी नी करूंगी सब
पैसों से लाखों का भरूँगी पेट मैं
मुझे नी कमाना भरने को घर
पहले भी बोला है मकसद नी है मेरा
कमाना पैसा या कमाना Fame
फरक है मुझे बदलनी है दुनिया
और तुम्हें बदलने है घर
करने से बातें हो जाती है ताज़ा
वो याद है की कैसे करा मैंने शुरू था तब
कोई नी था मेरे साथ में रोने को
आईने में बैठा गुरु था बस
कहते थे लोग तेरे बसकी नी
था मेरा दिल भी नादान था मानता सच
पर कुछ नी ऐसा जो तू नी कर सकती
अब कहता है आईना कहते है सब
Hook:
बड़ी बातचीत Industry के लोगों से
पूरी Picture बची अभी Promo देख
मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे
Lashcurry Khushi बकचोदी नी दोनों से
भली-भाती हमें रोका था बहुतों ने
परिवार खुश मुझे तुम क्या ही रोकोगे
बिस्तर बना देंगे नोटों के
अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे
Lashcurry’s Verse:
संगीत को सब किया समर्पित
लिखे दिल से गाने है मेरे अमीर गीत
Biggie Tupac को सुन गया सफर बीत
मेरी बाते है Raw No More Colour Grid
मेरी माँ से पूछना मेरे बारे में
बाप से लड़ी वो बेटे को गाने दे
साथ में खड़ी में उसके सहारे से
तो कैसे सोचा की तूने हम हारेंगे
कितनी दफा में गिरा कितनी दफा में उठा
कितनी दफा खुदा ने मुझको दुआ में सुना
कभी नी रुका झुका नी कभी नी मुड़ा वुडा में
कभी नी किसी के बारे कभी नी बोला बुरा में
Damn मेरे आँखों पे पट्टी बांध
मुझे देखना नी Hate करू हक की बात
हम दोनों बनाने चले है Legacy
एक Beat पे Khushi और Lashcurry साथ
Hook:
बड़ी बातचीत Industry के लोगों से
पूरी Picture बची अभी Promo देख
मेरे किस्से सुनोगे तो रो दोगे
Lashcurry Khushi बकचोदी नी दोनों से
भली-भाती हमें रोका था बहुतों ने
परिवार खुश मुझे तुम क्या ही रोकोगे
बिस्तर बना देंगे नोटों के
अगर मेहनत को पैसों से तोलोगे
Written By: Khushi & Lashcurry
Music Video
Listen to “Victory Anthem” sung by Khushi & Lashcurry.
Song Credits
- Song: Victory Anthem
- Singer: Khushi & Lashcurry
- Music Produced by: Audiocrackerr
- Mix & Mastered by: Xolo
- Lyricist: Khushi & Lashcurry
- Music Label: Sony Music India
- Release Year: 2025